जालंधर में युवती से दिन-दिहाड़े फ़ोन छीनकर भागे 2 बाइक, CCTV में कैद सारी घटना

दोआबा न्यूज़लाईन (जालंधर/क्राइम)

जालंधर: जालंधर के गुरु गोबिंद सिंह एवेन्यू इलाके में एक युवती से 2 बाइक सवार युवकों ने लूट कर ली। मिली जानकारी के अनुसार युवती अपने घर जा रही थी तभी पीछे से 2 बाइक सवार युवक उसके पास पता पूछने आए और उससे पता पूछने के बहाने उसका मोबाइल फोन छीनकर हां से फरार हो गए। हालांकि यह सारी घटना गली में किसी घर में लगे CCTV कैमरों में कैद हो गई है। घटना मंगलवार शाम की बताई जा रही है।

वहीं जब घटना के बारे में थाना रामामंडी की पुलिस से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि इस संबंध में उनके पास कोई शिकायत सामने नहीं आई है। हालांकि सीसीटीवी फुटेज उनके पास भी आया है। अब सीसीवीटी के आधार पर उन्होंने मामले की जांच शुरू कर दी है। जल्द आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।

Related posts

जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने व्यापक यातायात अभियान चलाया, वाहनों की जांच के साथ काटे गए चालान

कैबिनेट मंत्री भगत ने स्वतंत्रता सेनानियों के कल्याण के लिए पंजाब सरकार की दोहराई प्रतिबद्धता

कैबिनेट मंत्री भगत ने जालंधर विकास अथॉरिटी को स्वीकृत कॉलोनियों में बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित करने के दिए निर्देश