पंजाब में फिर हुए तबादले, 2 DA, 65 डिप्टी डीए और 124 ADA ट्रांसफर

दोआबा न्यूज़लाईन

चंडीगढ़: पंजाब सरकार के गृह एवं न्याय विभाग द्वारा राज्य के 2 डिस्ट्रिक्ट अटार्नी (डीए), 65 डिप्टी डीए तथा 124 एडिशनल डिस्ट्रिक्ट अटार्नी (एडीए) के तबादले किए गए हैं। इन तबादलों की विभाग द्वारा एक लिस्ट भी जारी की गई है। जिसमे बतौर डिप्टी डीए प्रोसिक्यूशन तैनात अरविंद सहाए को डिप्टी डीए जालंधर देहात (लीगल) तथा रिशी भारद्वाज को डिप्टी डीए विजीलैंस ब्यूरो जालंधर तैनात किया गया है। निचे दी गई लिस्ट में अन्य ट्रांसफर किए गए अधिकारियों की जानकारी दी गई है।

Related posts

बॉडी बिल्डर वरिंदर घुम्मन का अमृतसर के अस्पताल में निधन, HEART ATTACK के बाद दाखिल करवाया था अस्पताल में

LPG वितरक संघ ने बैठक में उठाई डिस्ट्रीब्यूटर्स की समस्याएं, अनुचित प्रथाओं पर जताया गहरा रोष

तरनतारन में बजा उपचुनाव का डंका, AAP विधायक के निधन पर खाली हुई थी सीट