पीएम-किसान योजना की 17वीं किस्त 18 जून को की जाएगी ट्रांसफर: सुभाष चंद्र मीना

लाभार्थी अपने नजदीकी डाकघर से करें संपर्क

दोआबा न्यूज़लाईन (जालंधर/देश)

जालंधर: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना की 17वीं किश्त 18 जून, 2024 को प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (डीबीटी) के माध्यम से वितरित की जाएगी। इसका लाभ उठाने के लिए लाभार्थियों को कुछ बातों का ध्यान रखना होगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए वरिष्ठ डाकघर अधीक्षक,जालंधर डिविजन श्री सुभाष चंद्र मीना ने बताया कि यदि पीएम-किसान की किश्तें बैंक खाते में आधार सीडिंग न होने के कारण रुक गई हैं तो नया आईपीपीबी (इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक) आधार सीडेड खाता खोला जा सकता है। इसके अलावा यदि कोई आईपीपीबी खाता खोला गया है, जो अभी तक आधार से लिंक नहीं है, तो व्यक्ति को अपने आईपीपीबी खाते को अपने आधार कार्ड से लिंक करने के लिए अपने नजदीकी डाकघर में जाना चाहिए।

उन्होंने सभी पात्र किसानों और खाताधारकों से अपने प्रधानमंत्री किसान खातों की आधार सीडिंग के लिए अपने नजदीकी डाकघर में जाने का आग्रह किया। डाकघर के कर्मचारी इस प्रक्रिया में सहायता के लिए पूरी तरह तैयार हैं। इसके अलावा 18 जून, 2024 के बाद, किसान एईपीएस (आधार सक्षम भुगतान प्रणाली) सुविधा के माध्यम से सीधे अपने शाखा पोस्टमास्टर, पोस्टमैन या यहां तक कि डाकघर बचत डाकघरों से अपनी किश्तें निकाल सकते हैं।

Related posts

जालंधर ग्रामीण पुलिस ने भूमि धोखाधड़ी रैकेट का किया भंडाफोड़, 3 गिरफ्तार

‘चेतना’ प्रोजेक्ट’ द्वारा विद्यार्थियों को दी जा रही ‘लाइफ सेविंग स्किल्स’ की ट्रेनिंग

कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा के अध्यक्ष बनने से और मजबूत होगी पार्टी: MLA रमन अरोड़ा