लोहियां पुलिस द्वारा “ड्रग्स के विरुद्ध युद्ध” अभियान के दौरान 1 आरोपी को किया काबू, 49 बोतल शराब जब्त

दोआबा न्यूजलाइन

जालंधर: जालंधर देहात के लोहियां थाने की पुलिस ने समाज के बुरे तत्वों/ नशा तस्करों के खिलाफ शुरू किए गए विशेष अभियान के तहत हरविंदर सिंह विर्क, पीपीएस, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जालंधर ग्रामीण के दिशा-निर्देशों पर सरबजीत राय, पीपीएस, पुलिस अधीक्षक जांच जालंधर ग्रामीण और उकार सिंह बराड़, पीपीएस के मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक सब डिवीजन शाहकोट, उप निरीक्षक लाभ सिंह, मुख्य अधिकारी पुलिस स्टेशन लोहियां की टीम ने एक आरोपी से अवैध रूप से 49 बोतल शराब जब्त करके बड़ी सफलता हासिल की है।

इस संबंध में प्रेस को जानकारी देते हुए उकार सिंह बराड़ ने बताया कि थाना लोहियां के एएसआई अवतार सिंह अपने साथी कर्मचारियों के साथ गांव कक्कड़ कलां के बस स्टैंड पर मौजूद थे, तभी मुखबिर ने सूचना दी कि गुरभेज सिंह पुत्र संतोख सिंह निवासी याकूपुर कलां, थाना लोहियां जिला जालंधर अवैध रूप से शराब बनाकर बेचने का धंधा करता है। जिसने आज अपने मोटर घर के कमरे में शराब की बोतलें रखी हैं और ग्राहकों का इंतजार कर रहा है। जिस पर एएसआई अवतार सिंह ने अपने साथी कर्मचारियों के साथ छापेमारी कर गुरभेज सिंह पुत्र संतोख सिंह निवासी यक्कोपुर कलां, थाना लोहियां को गिरफ्तार कर वहां से 49 बोतल अवैध शराब बरामद करके मुकदमा नं. 43 दिनांक 01.05.2025 अपराध 61-1-14 एक्स एक्ट पुलिस स्टेशन लोहिया जिला जालंधर में दर्ज किया गया तथा मामले में आरोपी गुरभेज सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है।

इसी प्रकार पुलिस द्वारा लगातार बुरे तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है और साथ ही जनता को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक भी किया जा रहा है। ये आरोपी पहले भी नशे की इस भयानक बीमारी से पीड़ित रहे हैं, उन्हें और उनके परिवारों को इलाज कराने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है ताकि वे नशे की बीमारी से मुक्त होकर स्वस्थ जीवन जी सकें। आरोपी को अब माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा तथा आगे की गहन पूछताछ की जा रही है।

Related posts

जालंधर : बारिश के पानी से डूबी गेंहू को लेकर चेयरमैन संजीव ने जारी किए आदेश

जालंधर में वरिष्ठ नेता विजय सांपला ने BBMB को लेकर की बड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस, बोले- भाजपा हमेशा पंजाब के साथ है

DAVIET के पूर्व छात्र रघु शर्मा आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस की टीम में हुए शामिल