चंडीगढ़: चंडीगढ़ में आज मंगलवार की सुबह अज्ञात हमलावरों द्वारा एक युवक की चाकू मारकर हत्या की सूचना मिली है। मिली जानकारी के अनुसार इस हत्याकांड में पुलिस द्वारा 4 युवकों के शामिल होने की आशंका जताई जा रही है। यह घटना चंडीगढ़ के सेक्टर-17 बस अड्डे के पास हुई बताई जा रही है। वहीं मृतक युवक की पहचान 36 वर्षीय अभिषेक विज के रूप में हुई है।
घटना का पता चलने के बाद तुरंत घायल अवस्था में पीसीआर ने युवक को सेक्टर-16 के अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया। वहीं डॉक्टरों ने युवक की मौत का कारण अधिक खून बह जाना बताया है। वहीं कुछ प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक का आरोपियों के साथ किसी बात को लेकर हो रहा था। इसी बीच आरोपियों ने उसपर चाकूओं से हमला कर दिया और उसको सड़क पर लहूलुहान छोड़कर फरार हो गए।
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस इस घटना को लूट के एंगल से भी देख रही है। वहीं पुलिस अब युवक के परिजनों से संपर्क साधने का भी प्रयास कर रही है।